Micromax Bharat 5: Redmi 5A को टक्कर देने के लिए आया ये सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

Micromax Bharat 5: Redmi 5A को टक्कर देने के लिए आया ये सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

Redmi 5A, Micromax Bharat 5: माइक्रोमैक्स भारत 5 में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसके सेल्फी कैमरे के साथ भी एलईडी फ्लैश दी गई है।
AuthorHaris chaudhayDecember 1, 2017 16:38 pm
254
SHARES
इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत बैटरी है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Micromax Bharat 5 लॉन्च कर दिया है। यह फोन कीमत के हिसाब से Redmi 5A को टक्कर देगा। माइक्रोमैक्स भारत 5 की सबसे खास बात इसमें दी गई 5,000mAH की बैटरी है। भारत 5 स्मार्टफोन देशभर के रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। माइक्रमैक्स और वोडाफोन की साझेदारी के तहत भारत 5 खरीदने वाले ग्राहकों को 50GB डेटा फ्री दिया जा रहा है। नया या मौजूदा वोडाफोन यूजर जो नया माइक्रोमैक्स भारत 5 और 1GB डेटा पैक खरीदेगा, उसे हर रिचार्ज पर 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। एक्सट्रा डेटा अगले 5 रिचार्ज पर मिलेगा। माइक्रोमैक्स भारत 5 की कीमत 5,555 रुपए है।
फीचर्स Micromax Bharat 5: माइक्रोमैक्स भारत 5 में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.3 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रात में अच्छी सेल्फी ली जा सके इसके लिए इसमें एलईडी फ्लैश दी गई है। इसके अलावा भारत 5 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
Previous
Next Post »